Tuesday, 7 July 2015

HOW TO EARN BY INTERNET

लायनब्रिज भारत में सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों के लिए जॉब का सुनहरा मौका लेकर आया है। जिनके पास स्मार्टफोन है, वे अपने घर में रहते हुए सोशल मीडिया पर पार्ट टाइम या फ्रीलांसर के तौर पर काम कर अच्छा पैसा बना सकते हैं। इस जॉब की खासियत यह है कि काम के दौरान कैंडिडेट्स को ऑफिस वर्क जैसा दबाव नहीं झेलना पड़ेगा।
क्या है लायनब्रिज
लायनब्रिज एक ऑनलाइन सॉल्यूशन प्रोवाइडर है जो लोगों को पार्ट टाइम जॉब का मौका भी देती है। लायनब्रिज का लक्ष्य भारत के हिंदी भाषियों के लिए इंटरनेट सर्च को आसान बनाना है। ताकि यूजर अपने कम्प्यूटर या स्मार्टफोन का यूज करके दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजनों में से एक की क्वालिटी सुधारने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। गौरतलब है कि इंटरनेट पर आज हर तरह जानकारी उपलब्ध है। जो भी आप ढूंढना चाहते हैं वो सब कुछ इंटरनेट पर मिलेगा। अब सवाल ये है कि हम कैसे तय करें की जानकारी सही है या नहीं? लायनब्रिज इसी सवाल के समाधान के लिए काम करेगी।
किस तरह का करना होगा काम
लायनब्रिज पॉजिटिव विचारों वाले ऐसे लोगों को ढूंढ रही हैं, जो इंटरनेट फ्रेंडली हैं और स्मार्टफोन का भरपूर इस्तेमाल करते हैं। जो आज के समय में वेब पर मौजूद चीजों की क्वालिटी और कंटेंट पर अपनी ओपिनियन दे सकें। इंटरनेट की जानकारी का वैल्यूएशन कैसे करना है, इसके बारे में आपको गाइडलाइंस और स्कोरिंग स्केल दे दिया जाएगा। हर हफ्ते 2 -5 घंटे तक काम करने के समय के आधार पर आपके पास वर्क फ्रॉम होम या अपने हिसाब से काम करने की आजादी होगी। पैसे तय किए गए काम और समय के आधार पर दिए जाएंगे। देखा जाए तो यह एक फ्रीलांस पोस्ट है।
 
अप्लाइ करने के लिए जरूरी हैं ये शर्तें

लायनब्रिज अभी ऐसे लोग ढूंढ रही है जिनका सोशल मीडिया में इंट्रेस्ट हो, खास तौर पर ऐसे लोग जो रोज अपने Gmail और Google+ अकाउंट का इस्तेमाल करते हों। इसके अलावा, सोशल मीडिया जैसे- फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, गूगल प्लस के साथ-साथ Google के बाकी प्रोडक्ट्स के बारे में भी जानते हों। इसके अलावा -
1) हिंदी और इंग्लिश में लिखने और बोलने की अच्छी जानकारी जरूरी
2) ग्रैजुएट की डिग्री (या उसके बराबर)
3) Gmail, Google+ तथा Twitter के साथ सोशल मीडिया के बाकी प्रोडक्ट्स का रेग्युलर उपयोग करने वाला व्यक्ति
4) Google के बाकी प्रोडक्ट्स की जानकारी
5) अलग-अलग वेब ब्राउजर पर काम करने का एक्सपीरियंस।
6) काम करने के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन, कम्प्यूटर, स्मार्टफोन आदि का खर्च कैंडिडेट को खुद उठाना होगा।
7) कुछ खास काम पूरे करने के लिए किसी स्मार्टफोन डिवाइस (केवल Android वर्जन 4.1 या उससे ऊपर या iPhone वर्जन 4S या उसके ऊपर का डिवाइस) होना और कैसे काम करना है इसकी जानकारी जरूरी।
8) कुछ खास काम पूरे करने के लिए आपके स्मार्टफोन पर एक बारकोड स्कैनर एप्लिकेशन इन्स्टॉल होना ज़रूरी।
9) अधिकतर कामों के लिए आपको एक डेस्कटॉप/लैपटॉप और एक स्मार्टफोन की जरूरत होगी।
10) टाइम मैनेजमेंट एबिलिटी।
11) लगातार पिछले 5 सालों से भारत का नागरिक हो।
घर से काम करने की आजादी, लचीला है शेड्यूल
1) ट्रेडिश्नल सुबह 9 से शाम 5 बजे तक की ऑफिस की नौकरी से छुट्टी
2) हर हफ्ते पार्ट टाइम के तौर पर 2 – 5 घंटे का काम
और लचीला शेड्यूल
3) घर से काम करने की छूट 
 
ऐसे कर सकते हैं अप्लाइ
अपना ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए ये जानकारी देना जरूरी है-

1) पूरा नाम
2) पोस्टल कोड (पी.ओ. बॉक्स नहीं) सहित घर का पता।
3) टेलीफोन नंबर
4) एजुकेशन/नौकरी का पूरे पांच वर्ष का अनुभव
5) अपने एप्लिकेशन के साथ अपना रिज्यूम भी भेजें।
अंत में अपनी एप्लिकेशन पूरी करने और सबमिट करने के लिए अपने ब्राउजर में नीचे दिए लिंक को कॉपी करके पेस्ट करें-

http://goo.gl/LDIcR3

अगर फॉर्म भरते समय कोई तकनीकी समस्या आती है, तो इस ईमेल पर संपर्क किया जा सकता है- in.raters.bal@lionbridge.com

No comments:

Post a Comment